मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 1, 2024 7:04 अपराह्न

printer

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से मिले पूर्व सैनिक

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से राजभवन में पूर्व सैनिकों ने मुलाकात कर उनके हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। इस चर्चा में सुदूरवर्ती क्षेत्रों में ईसीएचएस और सीएसडी सुविधाओं में आ रही परेशानियों और उनके विस्तार सहित पूर्व सैनिकों की अन्य विभिन्न समस्याओं और अन्य कल्याणकारी उपायों पर गंभीरता से विचार किया गया।

 

राज्यपाल ने कहा कि प्राप्त सभी सुझावों पर उचित कार्यवाही की जाएगी, ताकि पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने ईसीएचएस में आ रही दिक्कतों के लिए ईसीएचएस के प्रबंध निदेशक के साथ बैठक कर यथाशीघ्र परेशानियों को दूर करने का आश्वासन दिया।

 

बैठक में राज्यपाल ने कहा कि पूर्व सैनिक नशामुक्त अभियान, होम स्टे, शहद उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ ही अन्य क्षेत्रों महत्वूपर्ण भूमिका निभा सकते हैं।