राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज पटना के प्रेमचंद रंगशाला में तीन दिवसीय इंद्रधनुष कार्यक्रम का उद्घाटन किया। चौबीस नवम्बर तक आयोजित इस कार्यक्रम में सात राज्यों के चार सौ से अधिक लोक कलाकार अपने-अपने प्रांत की लोक कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में बिहार, असम, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और ओडिशा के कलाकार भाग ले रहे हैं। पूर्वी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र, कोलकाता और बिहार सरकार के कला संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम नाच-गान, कला संस्कृति, खान-पान, चित्रकाल, हस्तशिल्प , वेशभूषा के उत्कृष्ट प्रदर्शन और सांस्कृतिक विविधता को लेकर आयोजित किया गया है।
Site Admin | नवम्बर 22, 2024 9:45 अपराह्न
राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पटना के प्रेमचंद रंगशाला में तीन दिवसीय इंद्रधनुष कार्यक्रम का किया उद्घाटन
