मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 6, 2024 5:11 अपराह्न

printer

राज्यपाल रमेन डेका रायपुर में आयोजित हरित शिखर सम्मेलन के समापन कार्यक्रम में हुए शामिल

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका कल शनिवार को रायपुर में आयोजित हरित शिखर सम्मेलन के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पानी और पेड़ दोनों को बचाकर रखना जरूरी है। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर शुरू किए गए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत हर किसी को अपनी भागीदारी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के साथ ही जल संरक्षण के लिए सभी को ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपनी लोक संस्कृति को सहजने के साथ-साथ इसे पर्यावरण संरक्षण के लिए एक प्रेरणा के रूप में अपनाएं। तीन दिवसीय हरित शिखर सम्मेलन का आयोजन वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के सहयोग से निजी संस्थाओं द्वारा किया गया था।