मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 28, 2024 9:55 अपराह्न

printer

राज्यपाल रमेन डेका ने बैगा-आदिवासियों के शैक्षणिक, आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने के निर्देश दिए

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने कबीरधाम जिले में रहने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा-आदिवासियों के शैक्षणिक, आर्थिक और सामाजिक विकास के साथ उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने को कहा है। यह बात राज्यपाल ने आज कबीरधाम जिले के प्रवास के दौरान अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने युवाओं के लिए कौशल विकास योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। इस दौरान राज्यपाल ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों से नशामुक्ति अभियान, भिक्षावृत्ति उन्मूलन और विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति के जीवनस्तर में सुधार के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। राज्यपाल ने टीबी और सिकलसेल जैसी गंभीर बीमारियों के उन्मूलन के लिए समन्वित प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। वहीं, नशे के दुष्प्रभाव से समाज को बचाने के लिए व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने और युवाओं को शिक्षा, रोजगार तथा खेलकूद से जोड़ने को भी कहा। 
 
 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला