कल से शुरू होने जा रहे चार दिवसीय छठ महापर्व की छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने कहा है कि सूर्य उपासना का यह पर्व हमें प्रकृति के प्रति प्रेम का संदेश देता है। छठ पूजा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं बल्कि आस्था, विश्वास और प्रकृति के प्रति हमारी कृतज्ञता का प्रतीक भी है।
छठ महापर्व आयोजन समिति रायपुर के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कल पांच नवंबर को नहाय-खाय की रस्म निभाई जाएगी। उन्होंने बताया कि छठ पर्व रायपुर, बिलासपुर, भिलाई-दुर्ग, कोरबा, बस्तर और अन्य शहरों में धूमधाम से मनाया जाता है। रायपुर में छठ पूजा का आयोजन पचास से अधिक स्थानों में होता है। इस बार नवा रायपुर अटल नगर में झांझ तालाब के किनारे भी छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा।
महादेव घाट में छठ पर्व के तीसरे दिन सात नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय लोक गायिका कल्पना पटवारी, गायत्री यादव, परिणीता राव पटनायक और छत्तीसगढ़ी लोक गायक दुकालू यादव महादेवघाट स्थित आयोजन स्थल पर अपनी प्रस्तुति देंगे।