छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने आज प्रदेश के सभी शासकीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक लेकर उनके कामकाज की समीक्षा की। बैठक में राज्यपाल ने सभी कुलपतियों को शैक्षणिक कैलेंडर का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की समस्याएं सुनकर उसे दूर करने का प्रयास किया जाए।
राज्यपाल ने नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न विश्वविद्यालयों में रिक्त पड़े पदों पर जल्द नियुक्ति करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में राज्यपाल ने आयुष विश्वविद्यालय में टी.बी. और कैंसर जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए अनुसंधान करने पर बल दिया। वहीं, कृषि विश्वविद्यालय को निर्देश दिए कि ज्यादा उत्पादन देने वाले धान की किस्म राज्य में लाएं और कृषि विकास केंद्रों के जरिये कैम्प लगाकर किसानां को बताएं कि वे किस किस्म की फसल लगा सकते हैं।