मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 17, 2025 6:54 अपराह्न

printer

राज्यपाल रमेन डेका ने कोरबा जिले के प्रवास के दौरान अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने कोरबा जिले के प्रवास के दौरान अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने, आदिवासियों के जीवन में उत्थान की दिशा में कार्य करने, पर्यावरण को संरक्षित रखने, बालिकाओं और श्रम से जुड़े बच्चों को शिक्षा से जोड़ने, मादक पदार्थों के तस्करी और नशे के रोकथाम के लिए निर्देश दिए।

 

इस दौरान राज्यपाल ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत कलेक्टोरेट परिसर में बादाम का पौधा लगाया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और धरती को हरा भरा बनाने सभी को अपने आसपास पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।

 

राज्यपाल आज शाम जांजगीर पहुंचे। कल वे कलेक्टोरेट में अधिकारियों की बैठक लेंगे।