छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका को आज राजभवन में छत्तीसगढ़ स्काउट-गाइड के मुख्य संरक्षक अलंकरण बैज लगाकर सम्मानित किया गया। राज्यपाल को संस्था के पदाधिकारियों ने भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय से प्राप्त बैज पहनाया और स्मृति चिन्ह भेंट किया। राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि स्काउट-गाइड की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे स्काउट गाइड में शामिल हो, जिससे उनमे अनुशासन और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा मिलेगा।
Site Admin | सितम्बर 12, 2024 7:22 अपराह्न
राज्यपाल रमेन डेका को स्काउट-गाइड के मुख्य संरक्षक अलंकरण बैज लगाकर सम्मानित किया गया
