मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 28, 2024 9:52 अपराह्न

printer

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने इन्दौर में 41वीं यूरेशियन ग्रुप- ईएजी प्लेनरी देशों की बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया

इन्दौर में 41वीं यूरेशियन ग्रुप- ईएजी प्लेनरी देशों की बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि यूरेशियन ग्रुप के देशों की बैठक मनी लॉन्ड्रिंग एवं आतंकवाद की फंडिंग रोकने में मील का पत्थर सिद्ध होगी। सभी बड़े देशों को एकजुट होकर मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग को रोकने के लिए एकजुट होकर बड़े कदम उठाने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा भारत सरकार टेरर फंडिंग के खिलाफ पूरी मजबूती के साथ कार्य कर रही है। वहीँ, ईएजी ग्रुप के अध्यक्ष यूरी चिकानचिन ने कहा ईएजी ग्रुपों में भारत के प्रयास सार्थक, प्रभावी और प्रशंसनीय हैं।  केन्द्रीय वित्त सचिव संजय मल्होत्रा ने आतंकवाद को वित्त पोषण, मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम, पारदर्शी अर्थव्यवस्था के लिए उठाए गए कदमों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।