मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 25, 2024 8:03 अपराह्न

printer

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि शिक्षक, आदर्श समाज और राष्ट्र के शिल्पकार हैं

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि शिक्षकआदर्श समाज और राष्ट्र के शिल्पकार हैं। माता-पिताबच्चों को जन्म और संस्कार देते हैंजबकि शिक्षक उन्हें ज्ञानसंस्कार और जीवन मूल्यों के साथ आदर्श नागरिक बनाते हैं। राज्यपाल श्री पटेल आज भोपाल में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान तथा गणवेश राशि वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समारोह की अध्यक्षता की। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2024 के लिए चयनित 14 शिक्षकोंवर्ष-2023 में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त दो शिक्षकों और राज्य स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी में प्रथमद्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया।  नवाचार श्रेणी के लिए अंतर्राष्ट्रीय संस्था टी-एजुकेशन द्वारा विश्व में प्रथम स्थान प्राप्त रतलाम के सीएम राइज विनोबा विद्यालय के शिक्षकों का सम्मान भी किया गया।

 

प्रदेश के 54 लाख विद्यार्थियों के खातों में गणवेश के लिए 324 करोड रुपए की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित भी की गई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति के माध्यम से पाठ्यक्रम में संस्कार आधारित शिक्षा के समावेश और क्रियान्वयन के अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला