राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि विभिन्न स्टार्टअप के माध्यम से राज्य के युवाओं को रोजगार प्रदान कर रहे हिमाचल प्रदेश के उद्यमी सम्मान के पात्र हैं। वे न केवल रोजगार सृजन की दिशा में कार्य कर रहे हैं बल्कि राज्य की प्रगति में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। राज्यपाल आज दैनिक हिन्दी समाचार पत्र द्वारा प्रकाशित कॉफी टेबल बुक के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस कॉफी टेबल बुक में हिमाचल प्रदेश के उद्यमियों की सफलता की कहानियां संकलित की गई हैं।
राज्यपाल ने कहा कि यह विशेष संस्करण उन असाधारण व्यक्तियों और उत्कृष्ट उद्यमियों को समर्पित है जिनकी सफलता दूसरों के लिए प्रेरणादायक है। समाचार पत्र ने उन लोगों को सम्मानित करके सराहनीय काम किया है जिन्होंने इस पहाड़ी राज्य की प्रगति के लिए खुद को समर्पित किया है। यह प्रयास इस पहाड़ी क्षेत्र में उभरती उल्लेखनीय उद्यमशीलता की भावना का एक प्रमाण है।