दिसम्बर 25, 2024 1:41 अपराह्न

printer

राज्यपाल ने राजभवन से प्रदेश के 80 सरकारी विद्यालयों के लिए डिजिटल शिक्षण सामग्री के एक विशेष वाहन को रवाना किया।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने राजभवन से प्रदेश के 80 सरकारी विद्यालयों के लिए डिजिटल शिक्षण सामग्री के एक विशेष वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखंड मानव सेवा समिति द्वारा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सहयोग से किया गया था। राज्यपाल ने कहा कि इस पहल से विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक से जुड़ने का अवसर मिलेगा, जिससे उनका भविष्य और उज्जवल होगा। खासकर पर्वतीय और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए यह कदम शैक्षिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने शिक्षकों को वर्चुअल कक्षाओं के माध्यम से अपने शिक्षण में और प्रभावशीलता लाने की सलाह दी।