फ़रवरी 24, 2025 6:49 अपराह्न

printer

राज्यपाल ने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य पुरस्कार वितरित किए

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने आज राजभवन में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य पुरस्कार वितरित किए। प्रादेशिक मुख्यालय भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, उत्तराखण्ड की ओर से राजभवन में आयोजित राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरण समारोह में कुल 194 प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए।

 

राष्ट्रीय स्तर पर उप राष्ट्रपति अवार्ड मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ऐसा संगठन है, जो समर्पण और सेवा की भावना से कार्य कर रहा है।

 

उन्होंने स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, नशा मुक्ति जागरूकता अभियान, और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला