सितम्बर 29, 2024 7:16 अपराह्न

printer

राज्यपाल ने ‘पारिवारिक चिकित्सा और प्राथमिक देखभाल’ को स्वास्थ्य सेवाओं की आधारशिला बताया

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ‘पारिवारिक चिकित्सा और प्राथमिक देखभाल’ को स्वास्थ्य सेवाओं की आधारशिला बताया है। उन्होंने कहा कि पारिवारिक चिकित्सक, परिवार के सभी सदस्यों की स्वास्थ्य स्थिति को समझकर बेहतर इलाज प्रदान कर सकते हैं। पारिवारिक चिकित्सा केवल रोग के इलाज तक सीमित नहीं होती, बल्कि स्वस्थ जीवन शैली को भी बढ़ावा देती है। वे एम्स ऋषिकेश में पारिवारिक चिकित्सा एवं प्राथमिक देखभाल पर 6वें राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने कहा कि अगर चिकित्सक, लोगों के बीच जाकर समाज और परिवार की सतत निगरानी और काउंसिलिंग करें तो शायद बीमारियां बढ़ने से पहले ही ठीक हो जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने पर जोर देते हुए राज्यपाल ने कहा कि प्राथमिक देखभाल को मजबूत करने से विशेषकर ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ेगी। 

 
 
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला