फ़रवरी 21, 2025 11:49 पूर्वाह्न

printer

राज्यपाल ने किसानों की आर्थिकी को बढ़ाने के लिये न्यूनतम निवेश वाली कृषि उद्यम योजनाओं को बढ़ावा देने पर जोर दिया

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने किसानों की आर्थिकी को बढ़ाने के लिये न्यूनतम निवेश वाली कृषि उद्यम योजनाओं जैसे मधुमक्खी पालन और मशरूम की खेती को बढ़ावा देने पर जोर दिया है। पंतनगर स्थित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन को संबोधित करते हुये राज्यपाल ने कहा कि कृषि अनुसंधान को किसानों तक सीधे पहुंचाने के लिए ‘लैब टू लैंड’ और ‘लैब टू पीपल’ कार्यक्रमों को मजबूत करने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना के लाभों को भी रेखांकित किया और कृषि में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन और डिजिटल तकनीकों के महत्व पर जोर दिया। गौरतलब है कि इस तीन दिवसीय कृषि विज्ञान सम्मेलन में तीन हजार से अधिक नीति निर्माता, वैज्ञानिक, शिक्षाविद, किसान और उद्योग प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। इस वर्ष का विषय “विकासशील भारत के लिए कृषि में अग्रणी विज्ञान और प्रौद्योगिकी” है, जिसमें कृषि में नवीन तकनीकों की भूमिका पर चर्चा हो रही है।