दिसम्बर 3, 2024 6:04 अपराह्न

printer

राज्यपाल ने कहा , हमारी संस्कृति, सभ्यता, शास्त्र, वेद और पुराण ज्ञान के भंडार

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा है कि युवा राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार हो रहे हैं। देहरादून में एक निजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को अपनी आंतरिक शक्ति को पहचानना होगा, और अपनी शिक्षा को उत्कृष्टता तक ले जाना होगा। समारोह में राज्यपाल ने पदक विजेताओं में छात्राओं की संख्या 70 प्रतिशत से अधिक होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि आज का युग महिलाओं का है।

 

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बेटियों की कार्यक्षमता और सहनशीलता एक अलग स्तर की है। राज्यपाल ने सभी विद्यार्थियों से समय की मांग को ध्यान में रखते हुए नई तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मेटावर्स और रोबोटिक्स पर विशेष ध्यान देने को कहा।

 

उन्होंने कहा कि आज राष्ट्र की आवश्यकता शोध और नवाचार है। राज्यपाल ने कहा कि हमारी संस्कृति, सभ्यता, शास्त्र, वेद और पुराण ज्ञान के भंडार हैं।