अक्टूबर 8, 2024 5:51 अपराह्न

printer

राज्यपाल ने आईआईएम काशीपुर में किया उत्तराखंड प्रकोष्ठ का उद्घाटन

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने ऊधमसिंह नगर जिले के आईआईएम काशीपुर में उत्तराखण्ड प्रकोष्ठ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश सरकार के लिए योजना और कार्यक्रम को विकसित करना, उनका आकलन तथा क्रियान्वयन में योगदान करना है। उन्होंने कहा कि ‘उत्तराखण्ड प्रकोष्ठ’,  राज्य व आईआईएम काशीपुर के लिए एक ‘थिंक टैंक’ का काम करेगा। यह प्रकोष्ठ, प्रदेश सरकार को संस्थान के विभिन्न विशिष्ट क्षेत्रों के प्राध्यापकों, उत्कृष्टता केंद्रों और अन्य संसाधनों से समन्वय और सामंजस्य स्थापित करेगा। राज्यपाल ने कहा कि अपने देश के शीर्ष 20 संस्थानों में जगह बनाने वाले इस संस्थान के लिए, उत्तराखण्ड के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने का यह सही समय है।