मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 29, 2024 6:26 अपराह्न

printer

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने संस्कृत विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में संस्कृत भाषा के विकास पर दिया जोर

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने संस्कृत भाषा के विकास पर जोर दिया है। हरिद्वार में आज संस्कृत विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि संस्कृत हमारी धरोहर और सभ्यता का खजाना है। उन्होंने कहा कि संस्कृति और विज्ञान का समन्वय करके पूरा विश्व अनेक अनसुलझे पहलुओं को सुलझाने का रास्ता खोज सकेगा।

राज्यपाल ने कहा कि संस्कृत भाषा के माध्यम से हम अपनी ज्ञान परंपरा और मूल्यों के संवर्धन पर भी काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि      संस्कृत को बढ़ावा देने और संस्कृत के छात्रों के भविष्य को संवारने के लिए हमें बुनियादी सुविधाओं के विकास के साथ ही इसे बाजार और कॉरपोरेट जगत से भी जोड़ना होगा। समारोह में करीब 3 हजार 47 छात्र-छात्राओं को विभिन्न उपाधियां प्रदान की गईं।