मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 28, 2025 1:51 अपराह्न

printer

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने वन यूनिवर्सिटी वन रिसर्च पर दिया जोर

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने विश्वविद्यालयों को शोध और पेटेंट पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अनुसंधान आधारित शिक्षा किसी भी राष्ट्र के विकास में अहम भूमिका निभाती है। देहरादून स्थित राजभवन में कल राजकीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक में राज्यपाल ने यह बात कही। बैठक में “वन यूनिवर्सिटी, वन रिसर्च” की अवधारणा के तहत हो रहे शोध कार्यों सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर राज्यपाल ने सुझाव दिया कि एक शोध समाप्त होने से पहले अगली योजना तैयार होनी चाहिए और विश्वविद्यालयों को इसके लिए बजट भी बढ़ाना चाहिए।

 

राज्यपाल ने इस दौरान चांसलर ट्रॉफी नाम से प्रत्येक वर्ष अंतर्विश्वविद्यालयी खेल प्रतियोगिता शुरू करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी और राष्ट्रीय खेलों के लिए बने ढांचे का बेहतर उपयोग हो सकेगा। उन्होंने ट्रॉफी में लोकप्रिय खेलों को शामिल करने की बात कही।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला