राज्यपाल गुरमीत सिंह ने उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान स्थानीय उत्पादों का प्रचार-प्रसार करने और स्वयं सहायता समूहों को इस आयोजन में प्रतिभागी बनाए जाने पर जोर दिया है। राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के संबंध में राज्यपाल ने आज राजभवन में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को इस आयोजन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता, समर्पण और टीम भावना के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।