मई 5, 2025 3:41 अपराह्न

printer

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार के दर्शन किए

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत) ने आज बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन किए। बाबा केदारनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक के दौरान राज्यपाल ने विश्व में शांति, लोगों के कल्याण, उत्तराखंड की प्रगति और मानवता की खुशहाली की प्रार्थना की। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि इस संसार में शिव भक्त से बड़ा कोई नहीं है। केदारघाटी के कण-कण में भगवान शिव विराजमान हैं। उन्होंने कहा कि केदारघाटी के पहाड़ों में भगवान शिव की छवि स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। इस दिव्य भूमि पर पैर रखते ही मन ध्यानमग्न हो जाता है।

इस बीच, राज्यपाल ने केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण और विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। राज्यपाल ने यात्रा मार्ग पर चिकित्सा व्यवस्था, सुरक्षा और अन्य जन सुविधाओं की सराहना की और जिला प्रशासन और मंदिर समिति के प्रयासों की प्रशंसा की।

 

उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी पूरी निष्ठा से सेवा करें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। इस दौरान जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि प्रशासन व पुलिस पूरी सजगता से कार्य कर रहे हैं तथा यात्रा के दौरान किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।