मार्च 7, 2025 7:09 अपराह्न

printer

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने देहरादून स्थित राजभवन में ‘वसंतोत्सव-2025’ का शुभारंभ किया

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने आज देहरादून स्थित राजभवन में ‘वसंतोत्सव-2025’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड के पुष्प न केवल सौंदर्य और विशिष्टता में अद्वितीय हैं, बल्कि राज्य को ‘पुष्प प्रदेश’ के रूप में स्थापित करने की असीम संभावनाएं भी रखते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में शहद, सुगंधित पौधों और फूलों के क्षेत्र में व्यापक संभावनाएं हैं, जो राज्य की आर्थिक समृद्धि और ग्रामीण विकास में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती हैं।

 

राज्यपाल ने वसंतोत्सव में लगी फूलों की भव्य प्रदर्शनी और विभिन्न स्टॉलों का भ्रमण कर उनके बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में भाग लें और प्रकृति के इस अद्भुत उत्सव का आनंद लें।

इस अवसर पर राज्यपाल ने डाक विभाग द्वारा इस वर्ष के लिए विशेष डाक आवरण के लिए चयनित औषधीय गुणों से भरपूर पौधे ‘’जटामांसी’’ का विमोचन किया, साथ ही डाक विभाग देहरादून द्वारा लगायी गयी भव्य डाक टिकट प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।