मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 16, 2024 7:52 अपराह्न

printer

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने देहरादून में ‘‘हरेला महोत्सव-एक पेड़ मां के नाम’’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने देहरादून के आंगनवाड़ी केंद्र कोटी भानियावाला, में ‘‘हरेला महोत्सव-एक पेड़ मां के नाम’’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में उन्होंने अपनी मां के नाम पर रुद्राक्ष का पौधा लगाया। इस अवसर पर में कुल 100 पौधे का रोपण किया गया। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने पौड़ी जिले के कोटद्वार में सभी विभागीय अधिकारियों और स्थानीय जनता के साथ बड़े पैमाने पर पौधरोपण कर हरेला पर्व मनाया। इस बीच हरिद्वार जिले में सभी सरकारी और गैर सरकारी विभागों द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया।

 

उधर, लोकपर्व हरेला पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने प्रदेशवासियों से विशेषकर युवाओं से वृक्षारोपण की अपील की। वहीं उत्तराकाशी जिले में मुख्य विकास अधिकारी जय किशन के नेतृत्व में विभिन्न विभागों ने आईएम क्षेत्र में वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की और पारिजात का पौधा रोपित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ग्लोबल वार्मिंग व पर्यावरण असंतुलन जैसी समस्याओं के चलते पर्यावरण संरक्षण का महत्व बढ़ गया है।