राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा है कि उत्तराखंड पशुधन विकास बोर्ड तकनीकी के क्षेत्र में उच्च स्तर का है जो ओवम पिकअप, आईवीएफ, जेनेटिक इंजीनियरिंग और जिनॉम इंजीनियरिंग के अंतर्गत बहुत अच्छा काम कर रहा है। राज्यपाल ने आज कालसी स्थित पशु प्रजनन प्रक्षेत्र के भ्रमण के दौरान यह बात कही। राज्यपाल ने कहा कि इस प्रक्षेत्र में जिस प्रकार की तकनीकी विकसित की गई है उससे हम पूरे राष्ट्र के अंतर्गत क्रांति ला सकते है। उन्होंने कहा कि प्रक्षेत्र में विकसित की जा रही प्रौद्योगिकी का लाभ हमारे किसानों को मिले, इसके लिए विशेष प्रयास किये जाने चाहिए। इस दौरान राज्यपाल ने क्षेत्र में पाले जा रहे मवेशियों का निरीक्षण किया और जानवरों के प्रबंधन पर संतोष व्यक्त किया।
Site Admin | मई 21, 2024 7:39 अपराह्न
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कालसी स्थित पशु प्रजनन प्रक्षेत्र का भ्रमण किया
