मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 21, 2024 7:39 अपराह्न

printer

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कालसी स्थित पशु प्रजनन प्रक्षेत्र का भ्रमण किया

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा है कि उत्तराखंड पशुधन विकास बोर्ड तकनीकी के क्षेत्र में उच्च स्तर का है जो ओवम पिकअप, आईवीएफ, जेनेटिक इंजीनियरिंग और जिनॉम इंजीनियरिंग के अंतर्गत बहुत अच्छा काम कर रहा है। राज्यपाल ने आज कालसी स्थित पशु प्रजनन प्रक्षेत्र के भ्रमण के दौरान यह बात कही। राज्यपाल ने कहा कि इस प्रक्षेत्र में जिस प्रकार की तकनीकी विकसित की गई है उससे हम पूरे राष्ट्र के अंतर्गत क्रांति ला सकते है। उन्होंने कहा कि प्रक्षेत्र में विकसित की जा रही प्रौद्योगिकी का लाभ हमारे किसानों को मिले, इसके लिए विशेष प्रयास किये जाने चाहिए। इस दौरान राज्यपाल ने क्षेत्र में पाले जा रहे मवेशियों का निरीक्षण किया और जानवरों के प्रबंधन पर संतोष व्यक्त किया।