मई 12, 2024 8:39 अपराह्न

printer

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शन कर तीर्थयात्रियों से चारधाम व यात्रा मार्गों को प्लास्टिक मुक्त बनाने का आह्वान किया

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने आज केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शन किये। इस अवसर पर राज्यपाल ने श्रद्धालुओं और प्रशासन से चारों धामों व यात्रा मार्गों को पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त बनाने का आह्वान किया। यात्रा के दौरान राज्यपाल ने केदारनाथ और बदरीनाथ आए श्रद्धालुओं से बातचीत करते हुए यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दोनो धामों में पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए राज्यपाल ने कहा कि आने वाले समय में केदारनाथ और बदरीनाथ धाम और भी दिव्य व भव्य रूप में नजर आएगा। उन्होंने यात्रा को सुगम और सुव्यवस्थित बनाने में अपना योगदान दे रहे स्वच्छता कर्मचारियों, चिकित्सकों की टीम, जिला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और मंदिर समिति के सभी लोगों की सराहना करते हुए सभी को और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही राज्यपाल ने विषम परिस्थितियों में केदारनाथ और बदरीनाथ के विकास कार्याें में जुटे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए उनका हौसला भी बढ़ाया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला