राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने प्रदेश में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी और उनकी पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद लोगों ने मतदान प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की, उसमें राज्य निर्वाचन विभाग की बड़ी भूमिका रही। राजभवन में निर्वाचन विभाग की पुस्तक ‘‘उत्तराखण्ड लोकसभा चुनाव-2024’’ के विमोचन के दौरान राज्यपाल ने पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि यह डॉक्यूमेंटेशन का बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने कहा कि पहली बार इस तरह की पहल की गई है, पूरे निर्वाचन प्रक्रिया में अपनाई जाने वाली क्रियाकलापों को अंकित और डॉक्यूमेंट किया गया है। इस पुस्तक में विभाग द्वारा लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए किए गए अभिनव प्रयासों और जानकारियों को शामिल किया गया है। इसके अलावा जिलों के निर्वाचन अधिकारियों द्वारा किए गए विशेष प्रयासों की झलकियां भी इस पुस्तक में शामिल हैं।