राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस- ए.आई तकनीक में भारत को आगे बढ़ाने में देश के युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया है। वे आज राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर रुड़की स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान- आई.आई.टी. में आयोजित ‘स्कूल टू स्टार्टअप-इग्नाइटिंग यंग माइंडस’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने कहा कि वे संस्थान में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और इंडस्ट्री एक्सेलेरेटर की स्थापना की दिशा में हो रहे कार्य की प्रगति से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि यह ज्ञान पर आधारित प्रौद्योगिकियों को विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जो ऑटोमोटिव और इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक हैं। राज्यपाल ने कहा कि आज हम एक नए युग की दलहीज पर खड़े हैं, जहां नवाचार और उद्यमिता केवल मूलमंत्र नहीं हैं, बल्कि हमारे सामूहिक भविष्य को आकार देने के रास्ते भी हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल से स्टार्टअप तक की अनिवार्य यात्रा एक ऐसी यात्रा है जिसमें हम युवा मस्तिष्क को समर्पण के साथ इनोवेशन और नई चीजों से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हैं।
Site Admin | मई 11, 2024 7:17 अपराह्न
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक में भारत को आगे बढ़ाने में देश के युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया
