राष्ट्र आज पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। अटल जी की जयंती को देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। अटल बिहारी वाजपेयी एक कुशल प्रशासक, महान राजनीतिज्ञ, लोकप्रिय जन नेता और बेहतरीन वक्ता थे। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने इस अवसर पर स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। सुशासन दिवस पर राज्यपाल ने कहा कि सुशासन किसी भी देश के विकास की आधारशिला है, जो सरकार की पारदर्शिता, जवाबदेही और प्रभावी प्रशासन को सुनिश्चित करता है। राज्यपाल ने सुशासन दिवस की शुभकामनाएं देते हुए युवाओं और नागरिकों से आह्वान किया कि वे अटल जी के विचारों और आदर्शों से प्रेरणा लेकर सुशासन की दिशा में सक्रिय योगदान दें। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी के लिए राष्ट्रहित हमेशा सर्वोपरि था। वे उत्तराखंड राज्य के निर्माता थे, जिन्होंने न केवल राज्य के गठन का मार्ग प्रशस्त किया, बल्कि उसके विकास के लिए ठोस आधार भी तैयार किया।
Site Admin | दिसम्बर 25, 2024 1:39 अपराह्न
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
