राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। राज्यपाल ने कहा है कि विद्यार्थियों ने जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव पार किया है, जो उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि सफल छात्र-छात्राएं भविष्य में भी प्रगति के मार्ग पर अग्रसर रहेंगे तथा समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देंगे। वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम और लगन का परिणाम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थी निराश न हों। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे बच्चों पर दबाव न बनाएं, बल्कि उनका साथ दें। उन्होंने कहा कि परीक्षांए जीवन में सफलता का आखिरी मापदंड नहीं हैं।
Site Admin | अप्रैल 30, 2024 8:50 अपराह्न
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी
