राज्यपाल और कुलाधिपति आनन्दीबेन पटेल ने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति से सभी कुछ मुमकिन है। लखनऊ विश्वविद्यालय के 67वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय ने नैक ग्रेडिंग में A++ प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने समारोह में 198 मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया।
राज्यपाल ने मेडल प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं और बधाई दी। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि पद्म विभूषण डॉ0 विजय पांडुरंग भातकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेडल प्राप्त करने वाली बेटियों को आगे बढ़ता हुआ देखकर बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय इन्हीं बेटियों का होगा। समारोह में उपस्थित उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल के मार्ग दर्शन में प्रदेश के 7 सरकारी विश्वविद्यालय A++, 5 A+ और 3 यूजीसी ग्रेड वन की रैकिंग में हैं। शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया।