राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस- ए.आई और टेक्नोलॉजी, राज्य की विकास यात्रा को एक नई दिशा दे सकती है। साथ ही उत्तराखण्ड को इस क्षेत्र में हब बनाने में भी सहायक सिद्ध हो सकती है।
राज्यपाल ने देहरादून स्थित राजभवन में एआई और टेक्नोलॉजी विशेषज्ञों के साथ बैठक कर संभावित क्षेत्रों पर चर्चा की। राज्यपाल ने कहा कि वर्तमान समय में एआई और टेक्नोलॉजी का महत्व तेजी से बढ़ रहा है और पूरे विश्व में इसकी स्वीकार्यता बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के युवाओं को इस क्षेत्र में आगे आने और अपने स्टार्टअप्स स्थापित करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि राज्यपाल के निर्देशन में राजभवन में एआई और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कई अभिनव प्रयास किए गए हैं, जिनका उद्देश्य टेक्नोलॉजी-संचालित कार्य संस्कृति विकसित करना है।