राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने गरीब बच्चों की शिक्षा में मदद करने और नैतिकता परक शिक्षा देने पर ज़ोर दिया है। श्रीमती पटेल ने आज गौतमबुद्धनगर में एक निजी षैक्षिक संस्था के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे संस्थाओं को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों की शिक्षा की ओर विशेश ध्यान देना चाहिये। राज्यपाल ने शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे संस्थाओं से दूर-दराज इलाकों में कॉलेज और विश्वविद्यालय खोलने का आग्रह भी किया।
उधर, गाजियाबाद में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में श्रीमती पटेल ने देश के पहले आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित आंगनबाड़ी केन्द्र का षुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट भी प्रदान की।