राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आज प्रयागराज महाकुंभ में परमार्थ निकेतन शिविर में आयोजित मोरारी बापू जी की मानस कथा में शामिल हुईं। इस अवसर पर राज्यपाल ने संतों का अभिनंदन किया। उन्होंने 9 से 14 वर्ष की बच्चियों में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण कराने का आह्वान किया।
इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता कर्मियों की सेवा की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि 144 वर्षों के बाद ऐसे दिव्य महाकुंभ का सौभाग्य हमें मिला है, उसका लाभ उठाएं और यहां से संकल्प लेकर जाएं।