राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने आज लखनऊ में डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के 22वें दीक्षांत समारोह में मेधावियों को पदक प्रदान किये। समारोह में कुल 91 मेधावियों को पदक दिये गये, जिनमें 39 स्वर्ण, 27 रजत और 25 कांस्य पदक शामिल हैं। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किये गये मानव संसाधन राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देंगे। राज्यपाल ने कहा कि हमें बांग्लादेश के हाल से सीख लेनी चाहिए। हमें बच्चों को शस्त्र नहीं शास्त्र सिखाना है। हमें उनको संस्कार और परंपरा से रूबरू कराना है।
दीक्षांत समारोह में अलग-अलग पाठ्यक्रमों के 47 हजार 269 छात्रों को डिग्रियां दी गई, जबकि 46 छात्रों को पीएचडी की डिग्री दी गई।