विजय दशमी का पर्व आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को इस पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए लोक कल्याण की कामना की है। आज सभी जिलों में बुराई के प्रतीक रावण के पुतले जलाए जाएंगे।
रामनगरी अयोध्या में आज देर शाम दस स्थानों पर रामलीला मंचन के दौरान आज रावण वध किया जाएगा। गोरखपुर के गुरु गोरक्षनाथ मंदिर से आज ही विजयादशमी की पारम्परिक शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसकी अगुवाई गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
वह गुरु गोरखनाथ के विशिष्ट पूजन के बाद इस यात्रा में शामिल होंगे। इस मौके पर संतों की अदालत भी लगेगी जहां गोरक्षापीठाधीश्वर दंडाधिकारी की भूमिका निभाएंगे।
इस बीच, प्रदेश के कई जिलों में आज से ही दुर्गा प्रतिमा विसर्जन भी शुरू हो जाएगा। इसे देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं और कई स्थानों पर मार्ग परिवर्तन भी किया गया है।