मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 19, 2024 8:32 अपराह्न

printer

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अयोध्या में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 26 मेधावी छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज अयोध्या में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 26 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक और 595 छात्र-छात्राओं को उपाधियाँ प्रदान की। साथ ही विश्वविद्यालय की ओर से गोद लिए गांव के बच्चों के बीच हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया।

 

इस मौके पर राज्यपाल ने विद्यार्थियों से अनाज और पानी बर्बाद न करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह बचत हमारे भविष्य को सुरक्षित करती है।