मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 31, 2024 11:22 पूर्वाह्न

printer

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के 43वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कल दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के 43वें दीक्षांत समारोह में शामिल होकर मेघावियों को मेडल देने के साथ ही विद्यार्थियों को उपाधि भी वितरित कीं। समारोह के दौरान राज्यपाल ने 49 छात्राओं और 12 छात्रों सहित 61 मेधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान किये। उन्होंने इस मौके पर 87, 369 विद्यार्थियों को स्नातक एवं स्नातकोत्तर और 166 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि ऐसी शिक्षा प्रणाली विकसित करनी चाहिए, जिससे 80 साल से इंतजार कर रहे भारत को भी नोबल पुरस्कार मिल सके।

 

राज्यपाल ने गोरखपुर जिले में रावत पाठशाला में आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा किया और वहां के बच्चों से संवाद किया। उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए शुभकामना देते हुए उन्हें फल व चॉकलेट दिया। राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए एक चिकित्सा संबंधी फर्स्ट ऐड बॉक्स भी भेंट किया।