राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रक्षाबंधन पर्व के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। अपने बधाई संदेश में राज्यपाल ने कहा कि राखी का धागा न केवल भाई-बहन के रिश्ते की पवित्रता का प्रतीक है, बल्कि यह महिलाओं के सम्मान और गरिमा की रक्षा के लिये भी एक प्रतिबद्धता है।
रक्षाबंधन के पर्व को लेकर प्रदेशभर के बाजारों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, अयोध्या, हापुड़ सहित विभिन्न जनपदों के बाजार ग्राहकों की भीड़ से गुलजार है।