राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और सभी को बधाई दी। इस अवसर पर राजभवन के गांधी सभागार में बच्चों ने बापू के प्रिय भजन प्रस्तुत किए इस मौके पर श्रीमती पटेल ने कहा कि गांधी जी के विचारों की विश्वभर में सराहना हुई, उनके विचारों से देश और विदेश के लोगों ने प्रेरणा प्राप्त कर जीवन में सफलता पाई। राज्यपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व और कृतित्व देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। राज्यपाल ने कहा कि शास्त्री जी अपने सादा जीवन, उच्च विचार तथा जन-जन के हित साधक के रूप में हमेशा याद किए जाते रहेंगे।
News On AIR | अक्टूबर 2, 2023 8:50 अपराह्न | UTTAR PRADESH HEADLIES | UTTAR PRADESH NEWS
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित की
