राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज कुशीनगर दौरे पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राज्यपाल ने कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इस दौरान उन्होंने 250 आंगनबाड़ी किट, ओडीओपी योजना के अंतर्गत 50 टूल किट, और 250 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि बुजुर्गों का इलाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता में शामिल है।