मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 25, 2024 7:27 अपराह्न

printer

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 46वें दीक्षांत समारोह में हुई शामिल

प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 46वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुई। इस अवसर पर राज्यपाल ने वार्षिक परीक्षाओं में उत्कृश्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि आज शिक्षा के साथ ही हर क्षेत्र में लड़कियां आगे है। आज व्यवहारिक ज्ञान को बढ़ावा देने की आवश्यकता है, हमारे विद्यार्थियों को इसको अपनाना है। उन्होंने कहा कि व्यावहारिक ज्ञान सिखाया नहीं जाता, यह धीरे धीरे आता है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इण्डिया, नई दिल्ली के सी.एम.डी. आर. के. त्यागी ने कहा कि बुद्ध के समय से ही काशी ज्ञान की राजधानी रही है। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आपके कठिन परिश्रम का फल मिला है। आपको अपने मूल्यों को बचा कर रखना है। जिससे उसका सकारात्मक उपयोग हो सके।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला