राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने शिक्षा को रोजगार से जोड़ने पर बल दिया है। श्रीमती पटेल आज जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 28 वें दीक्षांत समारोह को सम्बोधित कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को रोजगारपरक पाठ्यक्रम शुरू करने चाहिए ताकि विद्यार्थियों को बेहतर रोजगार मिल सकें। श्रीमती पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालयों और शैक्षिक संस्थानों में शोध कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाना भी जरूरी है।
इस अवसर पर राज्यपाल ने वन नेशन-वन इलेक्शन का जिक्र करते हुए कहा कि इससे देश की प्रगति का एक नया आयाम खुलेगा। श्रीमती पटेल ने कहा लोकसभा, विधानसभा और स्थानीय निकाय चुनाव अलग-अलग कराये जाने से बार-बार आचार संहिता लागू होने की वजह से विकास कार्यों पर असर पड़ता है। समारोह में राज्यपाल ने विद्यार्थियों को मेडल और उपाधियां प्रदान कीं। इस दौरान प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय और राज्यमंत्री रजनी तिवारी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।