असम राइफल्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर और असम राइफल्स (दक्षिण) के महानिरीक्षक, मेजर जनरल रावरूप सिंह ने आज मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात कर राज्य की मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी। इम्फाल राजभवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अधिकारियों ने राज्यपाल को पिछले साल मई से जारी जातीय संघर्ष के मद्देनजर मणिपुर में असम राइफल्स के जवानों की तैनाती के बारे में जानकारी दी। उन्होंने राज्यपाल को राज्य में किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए बल की तैयारियों के बारे में भी बताया। राज्यपाल ने मणिपुर में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए असम राइफल्स द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए इसे जारी रखने को कहा।