मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 31, 2024 7:28 अपराह्न

printer

राजीव गांधी राष्ट्रीय भूमि जल प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान के सहयोग से आज छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में मुंशी प्रेमचंद्र की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

राजीव गांधी राष्ट्रीय भूमि जल प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान के सहयोग से आज छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में मुंशी प्रेमचंद्र की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर राजीव गांधी भू-जल अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने प्रेमचंद की कहानियों पर नाट्य मंचन किया। वहीं, समारोह में हरिशंकर परसाई के प्रेमचंद के जीवन पर आधारित निबंध ’प्रेमचंद के फटे जूते’ पर एकल मंचन किया गया। इसके अलावा राजभाषा अधिकारी गोपाल प्रसाद ने प्रतिभागियों के बीच प्रेमचंद के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई। कार्यक्रम मे राजीव गांधी राष्ट्रीय भूमि जल प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान, नेहरू युवा केन्द्र रायपुर, नगरीय विमानन और सुरक्षा ब्यूरो, केन्द्रीय जल आयोग, एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र, अंतर राज्य पुलिस बेतार केंद्र और एमएसटीसी के अधिकारियों के साथ सौ से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला