प्रदेश के सभी तेरह जिलों में राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में कक्षा छह में प्रवेश के लिए 630 रिक्त सीटों के सापेक्ष कुल 617 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने आज यह जानकारी दी।
श्री सिमल्टी ने बताया कि राजीव गांधी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन 9 मार्च को राज्य के सभी 13 जिलों में बनाए गए 107 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।
इस परीक्षा में कुल तेरह हजार चार सौ तीन अभ्यर्थी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि चयन सूची सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को ईमेल के माध्यम से भेज दी गई है।