राज्य के सभी राजीव गाँधी नवोदय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-2026 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 9 मार्च 2025 को किया जाएगा। नैनीताल, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ, चम्पावत एवं अल्मोड़ा जिलों के राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में प्रवेश के लिए प्रति जिला 60 सीटें निर्धारित की गई हैं, जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, बागेश्वर और उधमसिंह नगर के लिए जिलावार कुल 30 सीटें तय हैं। इनमें से 50 प्रतिशत सीट बालिकाओं के लिए आरक्षित की गई हैं।
साथ ही 80 प्रतिशत सीटें ग्रामीण और 20 प्रतिशत सीट शहरी क्षेत्रों के लिए होंगी। आवेदन पत्र उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की वेबसाइट ूूण्नइेमण्नाण्हवअण्पद से डाउनलोड किया जा सकता है। इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थी अपने विद्यालय में पूरित आवेदन पत्र 16 दिसम्बर 2024 तक जमा कर सकते हैं।