शिलांग की एक स्थानीय अदालत ने इंदौर के राजा रघुवंशी हत्या मामले में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। बाकी तीन अभियुक्तों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
कल अदालत में पेश करने से पहले इस मामले के पांचों अभियुक्तों को चिकित्सा जांच के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। इस चर्चित हत्या मामले की कथित साजिश का पता लगाने के लिए गहन छान-बीन जारी है।