जंगली जानवरों को पानी की तलाश में आबादी का रुख करने से रोकने के लिए जंगलों में ही जल भंडारण तकनीक विकसित करने को लेकर आज हरिद्वार के राजाजी टाइगर रिजर्व में कार्यशाला का आयोजन किया गया। रिजर्व के उपनिदेशक महातीम यादव ने बताया कि वनाग्नि को रोकने के लिए रिजर्व द्वारा अपनाया जा रहे मॉडल के बारे में कॉर्बेट नेशनल पार्क के कर्मचारियों को जानकारी दी गई, ताकि वे भी इसका लाभ ले सकें। इसके अलावा उन्होंने जंगलों में जल स्रोतों को विकसित करने के लिए कुएं के निर्माण और इनके माध्यम से विभिन्न जल भंडारण स्थलों तक जल पहुंचने के लिए विशेष तकनीक का सहारा लेने पर बल दिया।