जनवरी 21, 2025 10:17 अपराह्न

printer

राजाजी टाइगर रिजर्व में वनाग्नि की रोकथाम और जल भंडारण तकनीक पर कार्यशाला

 

 
जंगली जानवरों को पानी की तलाश में आबादी का रुख करने से रोकने के लिए जंगलों में ही जल भंडारण तकनीक विकसित करने को लेकर आज हरिद्वार के राजाजी टाइगर रिजर्व में कार्यशाला का आयोजन किया गया। रिजर्व के उपनिदेशक महातीम यादव ने बताया कि वनाग्नि को रोकने के लिए रिजर्व द्वारा अपनाया जा रहे मॉडल के बारे में कॉर्बेट नेशनल पार्क के कर्मचारियों को जानकारी दी गई, ताकि वे भी इसका लाभ ले सकें। इसके अलावा उन्होंने जंगलों में जल स्रोतों को विकसित करने के लिए कुएं के निर्माण और इनके माध्यम से विभिन्न जल भंडारण स्थलों तक जल पहुंचने के लिए विशेष तकनीक का सहारा लेने पर बल दिया।