राजाजी टाइगर रिजर्व आज से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। उद्यान के चीला, मोतीचूर, रानीपुर, मोहंड और आशारोड़ी रेंज में पर्यटक वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे। रिजर्व के वार्डन हरीश नेगी ने बताया कि इस बार जंगल सफारी को लेकर सभी काफी उत्साहित हैं। इसके लिए जंगल सफारी कराने वाले वाहन चालकों को प्रशिक्षण दिया गया है। गौरतलब है कि टाइगर रिजर्व में हाथी, तेंदुए और हिरण समेत कई अन्य जानवरों को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। हर साल 15 जून को मानसून को देखते हुए टाइगर रिजर्व के गेट बंद कर दिए जाते हैं और मानसून समाप्त होने पर 15 नवंबर को पार्क पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता है।