छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सकरी गांव में डिजिटल क्रॉप सर्वे का अवलोकन किया। उन्होंने एक किसान के खेत में पहुंचकर जियो-रिफ्रेंसिंग के जरिए मोबाइल से एंट्री कर उसके खसरा नंबर का सत्यापन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष दो हजार सैंतालीस तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सरकारी कामकाज में डिजिटल टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है। डिजिटल क्रॉप सर्वे भी उसका एक उदाहरण है। इससे फसल की सटीक जानकारी मुहैया होती है।
Site Admin | सितम्बर 25, 2024 8:29 अपराह्न
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने सकरी गांव में डिजिटल क्रॉप सर्वे का अवलोकन किया
